गरमपानी: आई फ्लू की चपेट में आए जवाहर नवोदय विद्यालय के 25 नौनिहाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में अध्ययनरत करीब 25 नौनिहाल आई फ्लू की जद में आ गए हैं। संक्रमित नौनिहालों की संख्या बढ़ने से विद्यालय प्रबंधन भी सख्ते में आ गया है। विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार अभिभावकों से भी संपर्क साधा जा रहा है। संक्रमण न फैले इसके लिए आई फ्लू से ग्रसित नौनिहालों को घर भेजने पर निर्णय लिया जा सकता है।

बरसाती मौसम में आई फ्लू तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। रोकथाम को उचित उपाय न करने तथा अहतियात न बरतें जाने से लोग तेजी से संक्रमण की जद में आ रहे हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में अध्ययनरत नौनिहाल भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

नौनिहालों के संक्रमित होने से विद्यालय प्रबंधन भी सख्ते में आ गए हैं। विद्यालय में कक्षा छह, सात, आठ तथा नौवीं कक्षा के करीब पच्चीस विद्यार्थी आई फ्लू से संक्रमित है फिलहाल विद्यालय में तैनात स्टाफ नर्स नौनिहालों के उपचार में जुटी है। विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार संक्रमण न फैले इसके लिए विशेष अहतियात भी बरतें जा रहे हैं।

प्राचार्य के अनुसार संक्रमित विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी संपर्क साधा जा रहा है। विद्यार्थियों को घर भेजने के निर्णय पर भी विचार किया जा रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।

संबंधित समाचार