प्रयागराज : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर कुछ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है, जिनमें सर्वप्रमुख अनिल कुमार वशिष्ठ पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, मऊ को पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, अलीगढ़ में, नीरज गौतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजियाबाद में, प्रेमेंद्र कुमार विशेष न्यायाधीश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा को विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन सीबीआई, गाजियाबाद में, अपूर्व सिंह मुख्य जांच अधिकारी लोक आयुक्त कार्यालय, लखनऊ को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा में स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा कुछ न्यायिक अधिकारियों के केवल कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। इनमें श्रीमती नीतू पाठक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजियाबाद को विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन सीबीआई, गाजियाबाद और रविंद्र कुमार द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लखनऊ को विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन सीबीआई (सेंट्रल) लखनऊ के पद का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उक्त जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भी स्वास्थ्य सुविधाओं के हकदार

संबंधित समाचार