रायबरेली : नाला पार करते समय बालक की पानी में डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । गंगा कटरी क्षेत्र स्थित खेतों में जा रहे डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंबहा मजरे डलमऊ गांव के बच्चे और किशोर गंगा नदी से जुड़े नाले को पार करने लगे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में एक 11 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम डलमऊ अभिषेक वर्मा और तहसीलदार अजय कुमार द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए दैवीय आपदा अनुदान देने का आश्वासन दिया गया।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अंबहा मजरे डलमऊ ग्राम निवासी सुजीत कुमार का 11 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार कन्हा ग्राम स्थित शंभू मुखिया पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था और विद्यालय से आने के बाद गांव के अन्य बच्चों को साथ लेकर गंगा कटरी क्षेत्र स्थित अपने खेतों की ओर चला गया। जहां रास्ते में खेतों तक पहुंचाने के लिए गंगा नदी से जुड़े नाले को पार करने लगा, तभी गहरे पानी में महेंद्र डूब गया। महेंद्र को डूबता हुआ देख साथ में गए बच्चे गांव की ओर भागे और लोगों को बताया जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक महेंद्र कुमार की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा डूबे किशोर महेंद्र कुमार के शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक कुमार वर्मा और तहसीलदार डलमऊ अजय कुमार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए दैवीय आपदा अनुदान की सहायता राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया और ग्रामीणों से अपील करते हुए बच्चों को बाढ़ के समय कटरी क्षेत्र में जाने से रोकने की अपील की गई।

प्रशासन की लापरवाही आई सामने

मृतक के पिता सुजीत कुमार ने रो-रो कर बताया कि यदि क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा बाढ़ के समय नाला पार करने के लिए नाव की व्यवस्था कराई जाती तो शायद बेटे की जान बच जाती। सुजीत कुमार ने बताया कि गांव के बच्चे खेतों तक जाने के लिए नाला को पार करते हैं। इस समय गंगा नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर नाले तक पहुंच जाता है। माता सरोज देवी रो-रो कर कह रही थीं कि हम जानते तो अपने पुत्र को खेतों की और ना जाने देते, मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।

ये भी पढ़ें - अमेठी : पत्नी के साथ उसके भाई को मारी गोली

संबंधित समाचार