बरेली कॉलेज ने बीए, बीएससी और बीकॉम की तीसरी मेरिट जारी की
मेरिट में शामिल छात्रों को 13 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन लेना होगा प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने गुरुवार को स्नातक में बीए, बीएससी जीव विज्ञान और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की तीसरी मेरिट जारी कर दी है। मेरिट में शामिल छात्रों को 13 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन प्रवेश लेना होगा ।
मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि मेरिट के अनुसार बीकॉम प्रथम वर्ष का ओपन मेरिट इंडेक्स 67.800 से 63.200, सामान्य महिला, पीएच, डीएफ, एफएफ, ओबीसी, एससी और एसटी सभी रहा है। इसके अलावा बीए का मेरिट इंडेक्स ओपन 70.348 से 68.916, सामान्य महिला का 68.757 से 61.667, पीएच, डीएफ और एफएफ सभी, ओबीसी ओपन का 68.914 से 63.894, महिला का 63.876 से 61.963, पीएच, डीएफ, एफएफ का सभी, एससी ओपन का 68.896 से 58.190, महिला का 58.078 से 54.601, पीएच, डीएफ, एफएफ का सभी, एसटी ओपन का 67.485 से 58.689, महिला, डीएफ, एफ, पीएच का सभी और बीएससी जीव विज्ञान ओपन का 75.505 से 74.297, महिला का 74.119 से 68.675, पीएच, डीएफ, एफएफ का सभी, ओबीसी ओपन का 74.233 से 69.939, महिला का 69.824 से 67.734, पीएच, डीएफ, एफएफ का सभी, एससी का 74.233 से 63.530, महिला का 63.395 से 58.896, पीएच, डीएफ, एफएफ सभी, एसटी का सभी रहा है।
रिजल्ट जारी होने से पहले गजट वायरल होने का आरोप
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का बीएएमएस तृतीय वर्ष सत्र 2022 पूरक और बैक के परिणाम का गजट वायरल हो रहा है, जबकि परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। छात्र नेताओं का आरोप है एजेंसी की लापरवाही से ऐसा हुआ है। कुछ दिनों पहले भी छात्रों ने इसको लेकर शिकायत की थी, जो परिणाम वायरल हो रहा है, उसमें 9 अगस्त की तिथि है, जबकि 10 अगस्त तक भी परिणाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें- बरेली: 'कारपोरेट हित छोड़ मजदूर हित पर ध्यान दे सरकार'
