सीतापुर : नैमिष पर्यटन कारीडोर और पार्किंग की तैयारियां हुई तेज, योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटा प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर । अध्यात्मिक नगरी  तीर्थ नैमिषारण्य को सजाने और संवारने की तैयारियां तेज हो गई है। इसके लिए नैमिष पर्यटन कारीडोर और पार्किंग व्यवस्था के लिए जमीन क्रय किए जाने संबंध में गुरुवार को जिला समिति की बैठक संपन्न हुई।

गुरुवार को हुई इस बैठक में पौराणिक नगरी के विकास को लेकर शिविर कार्यालय में हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण हेतु प्रस्तावित भूमि से सम्बंधित अभिलेखों को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अद्यतन नियमों एवं शासनादेशों का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य अधिग्रहण से सम्बन्धी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। जिससे पर्यटन विकास से संबंधी महत्वाकांक्षी योजना को समय से पूर्ण कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन के विकास से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने ने कहा कि नैमिषारण्य पर्यटन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है और शासन की मंशा के अनुसार पर्यटन विकास सम्बन्धी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए। सर्व सम्मति बनाये जाने हेतु सभी संबंधित के साथ बैठक समय से कराए जाने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया।

उन्होंने नैमिषारण्य में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : बिना ठोस आधार के पुनर्मतगणना का आदेश अनुचित

संबंधित समाचार