ब्रिटिश अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में अप्रत्याशित रूप से 0.2 प्रतिशत बढ़ी
लंदन। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून अवधि में अर्थव्यवस्था 0.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी।
इसका मुख्य कारण जून में इसके मासिक आधार पर 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ना है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में 0.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी और अर्थशास्त्रियों को इस तिमाही में इसमें कोई बदलाव न होने की उम्मीद थी। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ महीनों में बढ़ती ब्याज दर के कारण थोड़ी मजबूत हुई है।
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने इस महीने की शुरुआत में अपनी प्रमुख ब्याज दर में वृद्धि करते हुए इसे 15 साल के उच्चस्तर पर पहुंचा दिया था। बैंक ने ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया। महंगाई पर काबू पाने के लिए यह कदम उठाया गया।
ये भी पढ़ें:-Russia: 47 साल बाद रूस ने भेजा अपना मून मिशन, चंद्रयान-3 के रास्ते में नहीं आएंगा लूना-25!
