अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर CM योगी ने किया 'नशामुक्त प्रदेश - सशक्त प्रदेश' का शुभारम्भ, दिलाई शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 'नशामुक्त प्रदेश - सशक्त प्रदेश'  अभियान का शुभारम्भ किया। सीएम योगी ने युवाओं से नशा छोड़ने और खुद को सशक्त बनाने की शपथ भी दिलाई। सीएम योगी ने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है। ये एक दीमक की तरह है जो आपको अंदर ही अंदर खा जाता है। सीएम योगी ने कहा कि भारत में तकरीबन 65 करोड़ की आबादी युवा है,इसलिए हम इसे युवाओं का देश कहते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा अपनी जवानी को देश और समाज के कल्याण के लिए काम में ला सकते हैं वो नशे के दलदल में फंसकर अपनी जान गँवा रहे हैं। सीएम ने युवाओं से नशा ना करने और इसके दुष्परिणामों को लेकर सचेत किया। 

सीएम योगी न कहा कि ऐसी कोई चीज नहीं है जो छोड़ी ना जा सके। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ जैसी संस्था लगातार सुदूर इलाकों में बीमारी समेत कई चीजों को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के कई जिलों में इंसेफ्लाइटिस का केहर सबने देखा।। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त प्रयास कर इस बीमारी को मिटने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब हम अपने प्रयास से बाहरी शत्रु को पराजित कर सकते हैं तो फिर नशे को क्यों नहीं। इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक नीरज बोरा समेत प्रदेश स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें -UP IPS Transfer : प्रदेश में दो आईपीएस का हुआ तबादला, मिली नई तैनाती      

संबंधित समाचार