लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज से बदला रहेगा राजधानी का रूट, कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज से बदला रहेगा राजधानी का रूट, कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

लखनऊ, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम और पूर्वाभ्यास के चलते शनिवार से मंगलवार ( 15 अगस्त ) की शाम 6 बजे तक राजधानी के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने राजधानी वासियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। हालांकि एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन और शव वाहनों प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

इस तरह से बदला रहेगा यातायात

  • विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा तथा हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य वाहन नहीं जा सकेंगे । चारबाग से रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल, बडे़ वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर न जाकर यह लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
  • चारबाग से स्टेशन रोड गुरु गोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहे की तरफ से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर न जाकर कैसरबाग, सदर कैंट होते हुए जा सकेंगे।
  • महानगर, निशातगंज की तरफ से आने वाले वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज चौराहे, विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बैकुंठ धाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे।
  • महानगर, निशातगंज पीएनटी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन सिकंदर बाग से हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन सहारागंज, चिरैयाझील अथवा दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर गंत्वय को जा सकेगें।
  • सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इधर आने वाले वाहन कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकंदर बाग से संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहे की तरफ गंत्वय की तरफ जा सकेंगे।
  • कैसरबाग, वीआईपी रोड- सुल्तानपुर मार्ग की तरफ से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा कैंट होकर जा सकेगें।
  • गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

आज शाम तीन बजे से गोलागंज से शहीद स्मारक की तरफ डायवर्जन

गोलागंज स्थित कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन (क्रिश्चियन कॉलेज) के प्रधानाचार्या के नेतृत्व में शनिवार शाम 3 बजे मार्च पास्ट निकाला जायेगा। ये मार्च पास्ट गोलागंज से शुरू होकर कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से बांए चकबस्त चौराहे, कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज (स्वास्थ्य भवन) चौराहे से सीधे सीडीआरआई तिराहा से कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर समाप्त होगा। इस मार्च पास्ट में पुलिस, पीएसी एनसीसी, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा संगठन के बैंड,, फायर ब्रिगेड के वाहन तथा माउंटेड पुलिस शामिल होगी। ऐसे में शनिवार दोपहर दो बजे से शाम तक इस तरफ जाने से बचें।

इन मार्गों पर भी जाते समय रखें ध्यान

  1. सिटी स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहन गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल-चारबत्ती चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन पुलिस आफिस, इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल की तरफ जा सकेंगे।
  2. रेजीडेंसी तिराहा (शहीद स्मारक) की तरफ से आने वाला यातायात बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज-कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की तरफ न जाकर शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बाएं चकबस्त चौराहे की तरफ जा सकेगा।
  3. अमीनाबाद से गुइन रोड चौराहे से कैसरबाग बस अड्डा चौराहे की तरफ न जाकर गुइन रोड चौराहे से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद जा सकेंगे।
  4. सीडीआरआई, स्वास्थ्य भवन चौराहा से आने वाले वाहन चकबस्त चौराहे से कैसरबाग बस अड्डा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को सीडीआरआई तिराहे से परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, मकबरा रोड, बारादरी कैसरबाग की तरफ से गुजारा जाएगा। वहीं, कैंट रोड, बीएन रोड और लाटूश रोड की तरफ से आने वाले वाहन कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डे की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा की तरफ गुजारा जाएगा।
  5. बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात बलरामपुर हॉस्पिटल चौराहा या चकबस्त चौराहा की ओर न जाकर शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड चौराहा, नदवा बंधा रोड की तरफ जाएंगे।
  6. क्लार्क अवध तिराहे से सीडीआरआई, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस अड्डे चौराहे की ओर न जाकर सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु, नदवा बंधा रोड या बारादरी, कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा होकर जा सकेंगे।
  7. कैसरबाग बस अड्डे चौराहे से कलेक्ट्रेट, स्वास्थ्य भवन चौराहे से सीडीआरआई तिराहे की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। इधर जाने वाले वाहन कैसरबाग अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहे की तरफ जा सकेंगे।
  8. चौक से डालीगंज चौराहे,शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई तिराहे की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इधर से गुजरने वाले वाहनाें को डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय, सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड, नदवा बंधा रोड़, आईटी चौराहा होकर गुजारा जाएगा।

 

ताजा समाचार

सीतापुर में महिला ने दो युवकों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जांच शुरू 
Farrukhabad: भगवान नरसिंह जयंती पर गंगा स्नान करने आये किशोर की डूबने से हुई मौत...गोताखोरों ने निकालने में एवज में मांगे पैसे
पीलीभीत: माला नदी का होगा पुनरुद्धार, पीटीआर ने उठाया बीड़ा...7.79 करोड़ का भेजा प्रस्ताव
पीलीभीत: खारजा नहर में युवक ने लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से चल रही तलाश
सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं
रामपुर : पड़ोसी के घर बीच-बचाव करने गए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती...चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज