कनाडा : फिर हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़, लगाए पोस्टर... CCTV में कैद हुई घटना

कनाडा : फिर हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़, लगाए पोस्टर... CCTV में कैद हुई घटना

ओटावा। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानियों ने भारतीय मंदिरों को एक बार फिर निशाना बनाया गया है।  यहां एक लक्ष्मी नारायरण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और मुख्य दरवाजे पर नकाबपोशों ने भारतीय समुदाय के बीच खौफ पैदा करने के लिए खालिस्तानी हरदीप निज्जर की मौत पर जनमत संग्रह के पोस्टर भी लगाए हैं।  पोस्टर के जरिए कनाडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई है। निज्जर पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी रखा था। बता दें कि इस मंदिर में अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रार्थना की थी।

आरोपियों की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि दो लोग मंदिर में आते हैं। दोनों ने ही अपना मुंह छिपा रखा है. नीली पगड़ी पहना हुआ शख्स मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाता है और उसके बाद दोनों वहां से फरार हो जाते हैं। दरअसल, निज्जर अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। इसकी कनाडा के एक गुरुद्वारे में 18 जून को दो अनजान लोगों ने हत्या कर दी थी। खालिस्तानियों का दावा है कि इसके पीछे भारत सरकार का हाथ है। वहीं, इस साल कनाडा में खालिस्तानियों की तरफ से मंदिर में की गई तोड़फोड़ का ये तीसरा मामला है।

पोस्टर पर लिखा है कि इनके घरों का पता बताने वालों को 10 हजार अमेरिका डॉलर दिए जाएंगे। साथ ही सिख फॉर जस्टिस के नाम से अमेरिका के वॉशिंगटन से जारी पोस्टर में लिखा है कि निज्जर के हत्यारों के कनाडा के ओटावा, वैंकूवर और टोरंटो में घरों के पते बताने वालों को इनाम दिया जाएगा। इन्हें ढूंढ कर कनाडा में निज्जर की हत्या पर क्रिमिनल प्रोसिजर के तहत इन पर आपराधिक मामला चलाया जाएगा। पोस्टर में कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर संजय वर्मा, काउंसिल अपूर्वा श्रीवास्तव और मनीष के फोटो लगाए हैं।

ये भी पढ़ें : राजनयिक दस्तावेज पर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के स्रोत को लेकर पाकिस्तान में विवाद बढ़ा