बहराइच: युवा संवाद में बोलीं श्रद्धा- बालिका शिक्षा में पिछड़ेपन को दूर करें अभिभावक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित कार्यालय में अहमद सेवा संस्थान एवं इंडियन यूथ फेडरेशन द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें स्कूल भेजने पर बल दिया गया। जिले के सामाजिक संगठन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। 

युवा संवाद के दौरान अहमद सेवा संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण के मुद्दे पर संवाद करते हुए युवाओं को पौध लगाने एवं देखभाल करने के लिए बताया। विहान बालिका आवासीय विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रद्धा रैकवार ने बालिकाओं में शिक्षा की चुनौती को लेकर संवाद करते हुए बताया कि हमारे जनपद की बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं।

रैकवार ने बताया कि हमारे यहां नि:शुल्क आवासीय शिक्षा होने के बावजूद भी हमारे यहाँ बालिकाओं का शतप्रतिशत नामांकन नहीं हो पाता है। सभी युवाओं को अपने अपने समुदायों में बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना चाहिए। प्रथम संस्था के जिला समन्यवक अश्वनी ने युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि बालश्रम एवं बालविवाह जैसी कुप्रथा को रोकने तथा बालश्रमिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम सभी युवतियों को आगे आने की ज़रूरत हैं।

देहात संस्था के मनीष ने युवाओं को मानव तस्करी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज के दौर में युवक एवं युवतियों के बीच प्रेम प्रसंग के माध्यम से भी मानव तस्करी जैसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें युवक द्वारा अपने प्रमिकाओं को धन के लालच में तस्करों के हाथ बेच दिया जाता हैं।

युवा संवाद कार्यक्रम में अहमद सेवा संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर, ब्लॉक समन्वयक गुलवती, तारा, सिम्मी बेगम, सिराजुद्दीन, शुऐब अहमद प्रथम संस्था के जिला समन्वयक श्री अश्वनी सिंह, दिलीप कुमार, देहात संस्था से मनीष, प्रिया सिंह, संतोषकुमारी, अवधेष मिश्रा, शांति निषाद, कलीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में बोले सीएम योगी- विदेश में फंसे यूपी के लोगों को लाएंगे वापस

संबंधित समाचार