नानकमत्ता: शीशम की लकड़ी बरामद, तस्कर फरार
नानकमत्ता, अमृत विचार। अवैध रूप से काट कर लाई जा रही शीशम की इमारती लकड़ी से भरी तीन मोटर साइकिलों को वन विभाग ने की टीम ने गश्त के दौरान पकड़ लिया जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहे।
तराई पूर्वी वन प्रभाग रनसाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात्रि में तीन मोटर साइकिलों की घेराबंदी कर टीम ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी बाइकों को छोड़कर फरार हो गये।
बाइकों में शीशम की इमारती लकड़ी के लट्ठे लदे थे। विभाग ने उन्हें कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीम में वन दरोगा राम सिंह रावत, पुष्पेंद्र चौहान, आरक्षी भास्कर जोशी, कमल सिंह मेवाड़ी, राजकुमार, महाजन राणा आदि शामिल थे।
