सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर भड़के CM शिवराज सिंह चौहान, कही ये बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं पर दिए कथित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि इस बयान के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या मानते हैं और क्या मुहब्बत की दुकान चलाने वाले जनता को राक्षस मानते हैं। 

चौहान ने अपने बयान में कहा कि भाजपा के मतदाताओं को कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि जनता राक्षस है। क्या भाजपा को वोट देने वाले राक्षस हैं। इस संबंध में सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या मानते हैं। क्या वे पूरी जनता को राक्षस मानते हैं। 

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भगवान मानती है। उन्होंने स्वयं के संदर्भ में कहा कि वे हमेशा कहते हैं कि मध्यप्रदेश उनके लिए मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता भगवान है और वे उनके पुजारी हैं। उन्होंने कांग्रेस के संदर्भ में कहा कि वे स्वयं को भगवान मानते हैं, श्राप दे रहे हैं, क्या यही मुहब्बत की दुकान है।

ये भी पढ़ें- अजित पवार के साथ बार-बार मुलाकात से शरद पवार की छवि हो रही खराब : शिवसेना (यूबीटी)

संबंधित समाचार