DMRC ने अपने नेटवर्क में 90 स्थानों पर कंपन मापने के लिए की निविदा आमंत्रित
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इसकी दक्षता बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने नेटवर्क में 90 स्थानों पर कंपन मापने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह काम टेंडर दिए जाने के एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और इन स्थानों पर कार्य को आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार उचित समय पर अंतिम रूप दिया जाएगा। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कंपन मापने और निगरानी करने के लिए त्रि-अक्षीय वेग संवेदकों का इस्तेमाल किया जायेगा।
निगरानी विधिवत समन्वित वेग संवेदक के साथ 24 घंटे के लिए की जाएगी। निगरानी पूरी होने के सात दिनों के भीतर एजेंसी डीएमआरसी को रिपोर्ट सौंपेगी।’’ अधिकारी ने बताया कि उन्हें अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) और संघीय पारगमन प्रशासन (एफटीए) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि जब भी डीएमआरसी को कंपन से संबंधित कोई शिकायत मिलती है, तो निगरानी की जाती है, कंपन के वास्तविक स्रोत की पहचान की जाती है और शिकायत वाले स्थान पर कंपन कम करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाते हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी हमेशा अपनी संरचनाओं के साथ-साथ आसपास की इमारतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहा है।
अतीत में भी, आस-पास की इमारतों में संचारित कंपन को कम करने के लिए पटरियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से डिजाइन किए गए शॉक अवशोषक की स्थापना, पटरियों पर अतिरिक्त पैडिंग आदि जैसे कई उपाय किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन पहलों से न केवल यात्री सुविधा बढ़ी है, बल्कि आसपास की इमारतों की भी सुरक्षा को मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ें - खड़गे ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा- आधारभूत अवसंरचना की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार देश को तबाही की ओर ले जा रहा
