रुद्रपुर: विवाहिता का ससुरालियों पर बंधक बनाने का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। पहाड़गंज की रहने वाली एक विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर कमरे में भूखा-प्यासा बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि पति अक्सर तीन तलाक देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहता है और बार-बार दहेज लाने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार रंपुरा चौकी इलाके के पहाड़गंज निवासी राबिया ने बताया कि उसकी शादी 24 मार्च 2020 को ग्राम कनकपुर थाना खजुरिया रामपुर यूपी निवासी गुड्डू के साथ हुई थी। शादी में पिता ने हैसियत के हिसाब से काफी दान दहेज दिया था। आरोप था कि शादी के कुछ माह बाद ही वाद-विवाद शुरू हो गया।
दो बेटे होने के बाद भी पति गुड्डू, ससुर लतीफ अहमद, सास नसरीन, जेठ अतीक अहमद, जेठानी सहाना, देवर दानिश, रेहान, ननद फूल बी कम दहेज लाने पर प्रताड़ित करने लगे और पांच लाख की नगदी और एक कार की मांग करने लगे। जब इंकार किया तो घर में भूखा प्यासा कमरे में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश भी की।
आरोप था कि पति बार-बार तीन तलाक की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ित करने लगा। 31 मार्च 2021 को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। 16 जुलाई की सुबह 8 बजे ससुराली पंचायत करने के बहाने आए और मारपीट की। जिसके बाद उसने महिला हेल्प लाइन में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। काउंसलिंग के बाद भी ससुराली नहीं माने तो कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
