Etawah News: दो घरों से चोरों ने लाखों का माल किया पार, तीन घर में वारदात करने में रहे असफल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में दो घरों से चोरों ने लाखों का माल किया पार।

इटावा में दो घरों से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। जबकि तीन घर में चोर वारदात करने में असफल रहे।

इटावा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम ललितपुर में रात के समय चोरों ने एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। । चोर एक किसान के घर से एक लाख के सोने चांदी के जेवर व एक शिक्षक के घर से बीस हजार की नगदी चोरी करके ले जाने में सफल रहें वहीं तीन घरों में चोरी करने में  सफल नही हो सके। 

थाना क्षेत्र के ग्राम ललितपुर में रविवार की रात चोर सुखवीर पुत्र जीवा राम के घर के पिछवाड़े से दीवार के सहारे  छत पर चढ़ आए और जीने के रास्ते नीचे उतरकर कमरों की कुंडी खोलकर उसमें रखे बक्सों और सेफ को खंगाला और उसमें रखे तकरीबन एक लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर चोरी करने में सफल रहे।

चोरी की घटना के समय गृहस्वामी सुखवीर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बने कमरे में सो रहे थे। जीने में दरवाजा न होने के कारण चोर आराम से नीचे उतर आए और कमरों में भी ताला न पड़ा होने से कुंडी खोलकर कमरों में प्रवेश कर चोरी की घटना अंजाम दी। सुबह गृहस्वामी जब जागे और कमरों के दरवाजे खुले देखें तो अन्दर गया जहां कि कमरों में रखें तीन बक्सा और एक सेफ खुली पड़ी थी और उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा । 

इसी तरह चोरों ने परिषदीय स्कूल में शिक्षक शिववेन्द्र यादव पुत्र सियाराम के घर पर धावा बोला चोर उनके घर के बगल में बने एक मकान के सहारे उनकी छत पर चढ़ आए और ऊपर बने मंदिर में प्रवेश कर मंदिर की तरफ बने कमरे का रोशनदान तोड़कर उसके रास्ते कमरे में प्रवेश करने के बाद कमरें में रखी एक सेफ का लाक तोड़कर उसमें रखें बीस हजार रुपए और एक हाथ घड़ी चोरी करके ले जाने में सफल रहे।

शिक्षक शिववेन्द्र ने बताया कि चोरों ने नीचे भी आने का प्रयास किया लेकिन जीने में मजबूत दरवाजा लगा होने के कारण चोर नीचे नहीं आ सकें।चोरी की घटना के समय शिक्षक अपने परिवार के साथ नीचे की मंजिल में सो रहा था। इसी प्रकार चोरों ने  सतीश चन्द्र पुत्र किताब सिंह संतोष पुत्र शेर सिंह रमाकांत पुत्र अपरवल सिंह के घरों पर भी चोरी का प्रयास किया लेकिन जगार हो जाने के चलते चोर इन तीन घरों में चोरी की घटना अंजाम देने में असफल रहे। चोरी की घटना की सूचना पीड़ित लोगों ने पुलिस को दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

जब इस संबंध मे थानाध्यक्ष बकेवर अमित मिश्रा ने बताया कि गांव ललितपुर में एक घर मे करीब 15 हजार रुपए की चोरी हुई है वाकी लोगो ने केवल घर का  ताला टूटने की बात कही है तब भी जांच की जा रही है चोरो की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार