UP Transfer : आईएसएस और पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, यहां मिली जिम्मेदारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सोमवार देर रात यूपी में तीन आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं। शासन से जारी सूची के अनुसार प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश एवं मिशन को सचिव, भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), उत्तर प्रदेश शिव सहाय अवस्थी को निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भूपेन्द्र एस. चौधरी विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण बनाया गया है। 

इसके अलावा पीसीएस अधिकारी देवेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर को अब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ललितपुर, और जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी, आजमगढ़ को नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर नियुक्त किया गया है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत ITBP के जवानों ने निकाली बाइक रैली

संबंधित समाचार