स्वतंत्रता दिवस : केजीएमयू के लिंब सेंटर में फहराया तिरंगा, पौधे लगाकर डॉक्टरों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लिम्ब सेंटर स्थित परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर पौधे लगााये गये।
दरअसल, केजीएमयू समेंत लिम्ब सेंटर परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीपीएमआर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। वहीं इस मौके पर डॉ.दिलीप, डॉ.संजय, केजीएमयू आउटसोर्सिंग-संविदा कर्मचारी संघ के संरक्षक और नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार, बलराम श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद लिंब सेंटर परिसर में आंवला, तुलसी और शरीफा का पौधा लगाया गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकार्मिकों ने पौधे लगाकर इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया है। इस दौरान डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि तिरंगा देश का स्वाभिमान है, यह राष्ट्र के लिए किये गये बलिदान का प्रतीक है। इसके सम्मान के लिए बहुत से लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। इसलिए तिरंगे का सम्मान सभी को करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तबाही: शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद, जान गंवाने वालों की संख्या 52 हुई
