मुरादाबाद : 'प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए संकल्पित'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने पंचायत भवन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं-उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर आरंभ किया

राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया , राज्यमंत्री ने पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

मुरादाबाद,अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस का जश्न मंगलवार को जिले में उल्लासपूर्वक मनाया गया। हर ओर तिरंगा झंडा लहराया। तिरंगा रैली निकाली गई। वहीं पंचायत भवन परिसर में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सहकारिता विभाग प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी सबका साथ-सबका विकास, सबका-विश्वास और सबका प्रयास का फीता काटकर आरंभ किया। उन्होंने पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल आन्दोलनकारी व महान विभूतियों जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उनको याद किया। कहा कि महात्मा गांधी ने समझा कि हम अग्रेंजों के सामने हिंसात्मक रुप में नहीं जीत सकते, इसलिए अहिंसा का रास्ता अपनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर किया है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर समाज और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें। इस अवसर पर आर्यंस पब्लिक स्कूल, आकांक्षा विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति आधारित लघु नाटिका और देशभक्ति गीतों का मनोहारी प्रस्तुति दी। 

इस दौरान सदस्य विधान परिषद डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान, सतपाल सिंह सैनी, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, साध्वी गीता प्रधान, गिरीश वर्मा के अलावा मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी हेमराज मीना, सीडीओ सुमित यादव, एडीएम प्रशासन गुलाब चन्द, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

स्वतंत्रता दिवस आत्मचिंतन कर महान देशभक्तों के सपनों को पूरा करने का अवसर 
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को आयुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विचार गोष्ठी में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्म चिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है। यह अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने आजादी के लिए बलिदान होने वाले ज्ञात और अज्ञात शहीदों को नमन किया। 

अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव ने नये राष्ट्रचरित्र निर्माण और नई जनोन्मुखी कार्य संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने में सहायक है। उपायुक्त खाद्य ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए उठे कदम से साफ है कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। इस दौरान संजय शर्मा, शशि कुमार, जागेश शर्मा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार, चन्दन सिंह, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे। 

निष्ठापूर्वक और मनोयोग से सेवा करना ही हमारी सच्ची प्रतिबद्धता 
मुरादाबाद। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन उन असंख्य बालिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाई। अपने संवैधानिक कर्तव्यों और दायित्वों का बेहतर निर्वाह की शहीदों के लिए हमारी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नगर  ज्योति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: भाजपा नेता अनुज हत्याकांड से पर्दा उठना चंद कदम दूर, जेल में लिखी गई हत्या की स्क्रिप्ट

संबंधित समाचार