छत्तीसगढ़: नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 17 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले की धरसींवा थाना पुलिस ने पटवारी रामअवतार लहरी (35) के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। 

उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 12 अगस्त को वह किसी काम से लहरी के घर गई थी तभी आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की 13 अगस्त को अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी पटवारी फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए एक दल का गठन किया है। उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विधायक की तबियत बिगड़ी