छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विधायक की तबियत बिगड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यलाय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी की तबियत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोरी ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर रहे थे। तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वो बेहोश गए। तभी उनके पीछे खड़े एसपी दिव्यांग पटेल ने उन्हें संभाला और तत्काल पुलिसकर्मियों ने कंधे में उठाकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुचाया, जहा उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि शोरी का ब्लड प्रेशर और सुगर लो होने के कारण उन्हें चक्कर आया है। शोरी को फिलहाल डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में रखा गया है। मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी की तबियत बिगड़ने के कारण स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुक रहा। इसके बाद कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सीएम का संदेश पढा और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। 

यह भी पढ़ें- बिहार: नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक, जानें क्या हुआ?