संभल : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा कल, डीएम ने गांव सादातबाड़ी पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

उप मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते डीएम मनीष बंसल व अन्य।

संभल/बहजोई, अमृत विचार। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जनपद दौरे पर आ रहे हैं। वह जहां एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तो वहीं दूसरी ओर जिला स्तरीय अफसरों के साथ विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर दिनभर पुलिस प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे रहे। डीएम ने गांव सादातवाड़ी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को दोपहर 12:30 बजे के लगभग कलेक्ट्रेट के निकट बड़ा मैदान पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद वह सीधे डीआर रिसोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट पर 1:45 बजे पहुंचेंगे। जहां पर उपमुख्यमंत्री  जिला स्तरीय अफसर के साथ जनपद में चल रही विकास पर निर्माण  योजनाओं की समीक्षा करेंगे। 

इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगे। वह गांव सादात बाड़ी स्थित गौशाला पहुंचकर गोवर्धन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सीडीओ कमलेश सचान, एडीएम प्रदीप वर्मा, डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडेय बीडीओ बहजोई प्रेमचंद सहित आदि अफसर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग का अनुसरण करें'

संबंधित समाचार