मुरादाबाद : 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग का अनुसरण करें'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर महानगर कार्यालय में श्रद्धांजलि देते भाजपा महानगर अध्यक्ष व अन्य।

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री  के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
 

महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाना चाहिएं और उनके बताएं मार्गों का अनुसरण करना चाहिए।  आगामी लोकसभा चुनाव में हमें हर बूथ पर कमल खिलाना हैं और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। हमें मेरा बूथ सबसे मजबूत की नीति पर कार्य करना हैं। मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी  ने करोड़ों दिलों पर राज किया।  विरोधी दलों के लोग भी उन्हें सम्मान देते थे।

क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सभी सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगें। इस मौके पर  महानगर महामंत्री नत्थूराम कश्यप, कमल गुलाटी, दिनेश सिसोदिया, राहुल शर्मा, सुनीता शर्मा, अभिषेक चौबे, विजयलक्ष्मी पंडित, अभिषेक राठौर, हेमा खत्री, शीतल राजपूत, भारती आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रेमिका ने ब्लैकमेल कर मांगे 25 लाख, परेशान कांस्टेबल ने की आत्महत्या...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार