मुरादाबाद: मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने दुष्कर्म पीड़िता को पीटा, चार पर FIR
DEMO IMAGE
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों ने केस वापस न लेने पर पीड़िता को घर में घुसकर पीटा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि 11 जून 22 को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में परिवाद अदालत में केस विचाराधीन है। आठ जून को आरोपी देवर संजू, अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और केस वापस का दबाव बनाने लगा।
विरोध पर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। लेकिन, अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी संजू, रामलीला ग्राउंड निवासी अजय, एकता कॉलोनी निवासी चंद्रवती और उसके पति गंगासरन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: बकाया गन्ना भुगतान कराने को लेकर रालोद का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित कर सौंपा ज्ञापन
