रुद्रपुर: चालकों ने मिलकर उड़ाया ट्रांसपोर्टर का ट्रक

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रिपोर्ट दर्ज कर चालकों की तलाश हुई तेज

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुटरचित तरीके से चालकों ने मिलकर ट्रांसपोर्टर का ट्रक लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुराने चालक ने छुट्टी का बहाना बनाया और नये चालक के साथ मिलकर ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कालाढूंगी रोड भोला गार्डन मुखानी हल्द्वानी निवासी हरपाल सिंह सेठी ने बताया कि उसकी कृपाल गुड करियर के नाम से फर्म है और ट्रक संख्या यूके-04सीबी-3037 फर्म के नाम पर दर्ज है। बताया कि रुद्रपुर सहित आसपास के इलाकों में ट्रांसपोर्ट का काम है और रुद्रपुर में गुड करियर का कार्यालय भी है। ट्रक को चालक रमेश सिंह चलाता है।

बताया कि 17 अगस्त को ट्रक चालक रमेश आया और छुट्टी पर जाने की बात कही। जब उसने चालक से छुट्टी पर जाने से पहले नया ट्रक चालक दिलवाने की बात कही। इस पर पुराने चालक रमेश ने राकेश कुमार निवासी रघुराई कौडीराम रेवारदीह गोरखपुर यूपी से मिलाया और उसे अपना परिचित बताया। जिस पर विश्वास करते हुए ट्रक की चाबी व सारे दस्तावेज सुपुर्द कर दिए।

18 अगस्त की सुबह जब वह कार्यालय पर आया और चालक व ट्रक संबंधी जानकारी कार्यालय कर्मचारियों से मांगी। पता चला कि पुराने चालक रमेश और नये चालक राकेश दोनों ही ट्रक को ले गए और ट्रक को ओवरब्रिज के नीचे खड़ा हुआ देखा गया है। बताया कि संदेह होने पर जब ट्रक व चालकों की खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं लगा।

ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: ट्रांसपोर्ट कर्मचारी ने किया साढ़े 11 लाख का गबन