Team India Squad for Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री...राहुल-श्रेय की वापसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का सिलेक्शन हुआ है।

यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं। बता दें कि एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा। इसके बाद भारतीय दूसरा ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगी।

एशिया कप के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा 
अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है। श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है। पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी।

ये भी पढ़ें : Western & Southern Open : नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी में जीता तीसरा खिताब, मैराथन मुकाबले में Carlos Alcaraz को हराया  

संबंधित समाचार