स्पेन के जंगल में लगी आग, 12,813 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित
मैड्रिड। स्पेन के सबसे बड़े कैनरी द्वीप तेनरिफ के जंगल में लगी आग करीब 12,813 हेक्टेयर (31,661 एकड़) तक फैल चुकी है। कैनरी द्वीप समूह की सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार ने कहा, ''आग 11 नगर पालिकाओं में करीब 12,813 हेक्टेयर तक फैल चुकी है।''
उन्होंने बताया कि करीब 379 अग्निशामक आग बुझाने में शामिल हैं। इससे पहले रविवार को सरकार ने कहा था कि आग के कारण 12,279 लोगों को निकाला गया है।
कैनरी द्वीप समूह के आपातकालीन एवं सुरक्षा समन्वय केंद्र ने शनिवार को कहा कि निकाले गए लोगों की संख्या 26,000 से अधिक हो सकती है। इस सप्ताह की शुरुआत में, कैनरी द्वीप समूह के राष्ट्रपति फर्नांडो क्लैविजो ने इस क्षेत्र में लगी आग को 40 वर्षों में सबसे जटिल बताया।
ये भी पढ़ें:- ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया का समर्थन करेगा चीन, चीनी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
