काशीपुर: प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। महाविद्यालय में छात्रों को प्रवेश देने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर तालाबंदी की। इस दौरान कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा।

सोमवार को राधेहरि महाविद्यालय में आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाह को सौंपा। जिसमें कहा गया कि बीए, बीएससी, बीकॉम में विद्यार्थियों का अंक प्रतिशत कम नहीं किया गया था।

जिसके चलते सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा, रामनगर, जसपुर, बाजपुर, काशीपुर, महुआखेड़ा गंज आदि दूरदराज से आने वाले भारी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं।

छात्र प्रवेश की आस में रोज महाविद्यालय में चक्कर काटकर वापस लौट रहे हैं। छात्रों ने पोर्टल पर पंजीकृत छात्रों को प्रवेश देने की मांग की है। इससे पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय गेट बंद कर काफी समय तक जमकर धरना प्रदर्शन किया। वहां पर आकाश कुमार, मोहम्मद सुलेमान, जिशान मलिक, अंकित कुमार, संजीव तिवारी, कंचन, नेहा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार