अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बारिश प्रभावित गांवों का किया दौरा, नुकसान की ली जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जिले के बारिश प्रभावित गांवों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भारी बारिश के बीच घरों, सड़कों और खेतों को हुए नुकसान की जानकारी ली और प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर इसके बाद बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल रवाना हो गए। सोमवार रात से जिले में भारी बारिश के चलते ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर स्थानों पर स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही, क्योंकि खराब मौसम के कारण ज्यादातर माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को तरजीह दी। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई जगहों पर सड़क यातायात ठप हो गया है और लोग पैदल एक जगह से दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं। हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा, “मौजूदा मानसून सीजन (24 जून से) के दौरान अब तक हमीरपुर जिले को 419 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 16 लोगों की मौत हो गई है।” जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें और ब्यास नदी की ओर जाने से बचें। 

ये भी पढे़ं- मणिपुर की राज्यपाल ने 29 अगस्त को राज्य विधानसभा का सत्र बुलाया

 

संबंधित समाचार