बरेली: शीशगढ़ बवाल के आठ और आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरेली: शीशगढ़ बवाल के आठ और आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। शीशगढ़ बवाल मामले में पुलिस ने मंगलवार को आठ और आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में अब तक 31 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ रही है। 

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि उनकी बवाल में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की कार्रवाई के डर से अधिकांश लोग घरों से फरार हैं। मंगलवार को पुलिस दिलदार अहमद, शहरे यार, सलमान, निजाम, अमर, मो. कैफ , परवेज अहमद और तस्लीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

आरोपी के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मंगलवार को शीशगढ़ थाने में छठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट बाबू गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्लीम ने मेरे पुत्र का जीना हराम करने और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने दूसरे समुदाय पर धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में बाबू गुप्ता के बेटे को भी गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई