अगले BRICS शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहा हूं: ज्वेलिवेलिले मंडेला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के पोते एवं संसद सदस्य ज्वेलिवेलिले मंडेला ने कहा है कि वह रूस में 2024 में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले दिन में, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस, अगले साल ब्रिक्स का अध्यक्ष पद ग्रहण करेगा एवं अक्टूबर 2024 में कज़ान शहर में ब्लॉक के अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। मंडेला ने मंगलवार से गुरुवार तक जोहान्सबर्ग में चल रहे मौजूदा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कहा, ''हम अगले साल रूस में शिखर सम्मेलन देखने की उम्मीद कर रहे हैं और हमारा मानना है कि वही पर बहुत सारे निर्णय लिए जाएंगे।''

 दक्षिण अफ्रीकी सांसद का यह भी मानना है कि नए सदस्यों को समूह में शामिल होने की अनुमति देने से पहले एक या दो सम्मेलन का समय लग सकता है क्योंकि ''अभी भी कई चीजें हैं जिन्हें मानदंड और शर्तों के संदर्भ में स्थापित करने की आवश्यकता है।''

 ब्रिक्स ,दुनिया की सबसे बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को एकजुट करता है। दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स शेरपा अनिल सूकलाल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि लगभग बारह से अधिक देशों ने इस समूह में शामिल होने में अपनी रुचि व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें:- BRICS Summit 2023: ब्रिक्स में इन 6 अरब देशों की एंट्री, जानिए पीएम मोदी क्या बोले?

संबंधित समाचार