नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में एंट्री, पेरिस ओलंपिक में किया क्वालिफाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बुडापेस्ट। नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप भालाफेंक स्पर्धा में शुक्रवार को पहले ही प्रयास में 88 . 77 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। फाइनल मुकाबला 27 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा।

टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। वह क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में थे। पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग मानक 85 . 50 मीटर था। क्वालीफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है। चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89 . 94 मीटर है जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। रविवार को होने वाले आखिरी दौर के लिये ग्रुप ए और बी से शीर्ष 12 या 83 मीटर से ऊपर थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे। 

क्वालीफाइंग दौर में प्रत्येक प्रतियोगी को तीन मौके मिलते हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 82 . 39 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे । गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 78 . 49 मीटर का थ्रो फेंककर सातवें स्थान पर रहे। कीनिया के 2015 विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता जूलियस येगो ने 78 . 42 मीटर का थ्रो फेंका और वह आठवें स्थान पर रहे। चोपड़ा के प्रदर्शन ने तोक्यो ओलंपिक 2021 के उनके प्रदर्शन की याद दिला दी । उस समय भी उन्हें फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये एक ही थ्रो लगा था। उन्होंने तब 86 . 65 मीटर का थ्रो फेंका था । उस समय स्वत: क्वालीफाई करने का मार्क 83 . 50 मीटर था । बाद में उन्होंने 87 . 58 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता। 

ये भी पढ़ें : Asian Games : खेल मंत्रालय ने Tejaswin Shankar के लिए पोल वॉल्ट लैंडिंग पिट खरीदने को दी मंजूरी

संबंधित समाचार