अयोध्या : माघ मेले की तर्ज पर बसेगा अस्थाई शहर, व्यवस्था का जिम्मा विभागों को - खर्च देगा ट्रस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर निर्माण के बीच प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में जुटे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले की तर्ज अस्थाई शहर बसाया जाएगा, व्यवस्था का जिम्मा सरकारी विभागों का होगा लेकिन खर्चा ट्रस्ट देगा। निर्माण समिति के पहले दिन की बैठक में संग्रहालय की स्थापना पर भी विचार विर्मश हुआ। बैठक कल भी जारी रहेगी।
  
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शुक्रवार को बरसात के चलते स्थलीय निरीक्षण नहीं हो सका। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह का कार्य पूरा हो चुका है, भूतल पर फर्श बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है और अक्टूबर तक रामलला की मूर्ति भी तैयार हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले 25 हजार राम भक्तों के रुकने और भोजन आदि सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर प्रयागराज माघ मेले की तर्ज पर बाग बिजेसी, काजीपुर चितावा समेत रामनगरी के कई अन्य स्थलों पर अस्थाई कॉलोनी बनाई जाएगी। मौसम के मद्देनजर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता तथा उपचार आदि के लिए राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सहमति मिली है। भोजन संबंधित सामानों की उपलब्धता आपूर्ति विभाग कराएगा, जिसका खर्च ट्रस्ट वहन करेगा। पहले दिन प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की योजना रिपोर्ट रखी गई। 

वहीं परिसर में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व परिसर में ट्रस्ट की ओर से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा और बिजली विभाग से कनेक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के नेहरू म्यूजियम की तर्ज पर रामलला के निमित्त एक म्यूजियम की भी तैयारी की जा रही है। इससे जुड़े लोगों से भी विचार विमर्श हुआ है।  

परिवार सहित ट्रस्ट  प्रमुख के. पाराशरण पहुंचे अयोध्या
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के पाराशरण भी अयोध्या पहुंचे हैं। वह शनिवार सुबह परिजनों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लेंगे। दूसरे दिन की बैठक में भी शिरकत की चर्चा है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : रक्षाबंधन पर खटारा बसों में सफर करेंगी बहनें

संबंधित समाचार