गोशाला में अनियमितता पर नोडल अधिकारी होंगे जिम्मेदार : जिलाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। वर्तमान में हुई घटनाओं को लेकर गोआश्रय स्थलों में सुधार करें। यदि अनियमितता मिली तो इसके नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सभी नोडल अधिकारी 30 अगस्त तक निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। यह निर्देश जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अधिकारियों को दिए।

शुक्रवार को जिलाधिकरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं भरण-पोषण की समीक्षा कर स्थिति जानी। कहा कि वर्तमान में कुछ घटनाएं घटी हैं। अब किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। जो भी गौस्थल हैं उनकी कमियां चिह्नित कर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। गोशालाओं में विद्युत कनेक्शन के साथ सोलर लाइट लगाएं। नोडल माह कम से कम दो बार निरीक्षण जरूर करेंगे और गोशाला में कितने पशु हैं, उनकी स्थिति, भूसा-चारा की व्यवस्था, गौपालक आते हैं या नहीं, प्रधान सक्रीय है या नहीं 30 अगस्त तक आख्या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की ई-मेल पर भेजें। 

सभी गोआश्रय स्थल पर एक लॉक बुक बनाएं, जिसमें गोवंश के आने, भूसा आदि का अंकन करें और गोशाला पर डिस्प्लेबोर्ड अंकित कराएं। नोडल के पास गौपालक, प्रधान व सचिव का मोबाइल नंबर जरूर हो। रोजाना रात 8 से 11 बजे तक भ्रमण कर सड़कों पर घूम रहे गोवंशों के फोटोग्राफ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा के वाट्सएप पर भेजें। इससे गोवंशों को पकड़कर नजदीक गोशाला में भेजा जा सके और दुर्घटना से बचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : माघ मेले की तर्ज पर बसेगा अस्थाई शहर, व्यवस्था का जिम्मा विभागों को - खर्च देगा ट्रस्ट

संबंधित समाचार