सीतारमण की ब्रिटेन की व्यापार मंत्री से मुलाकात, निवेश और एफटीए पर हुई चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय निवेश और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा हुई। 

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने संक्षेप में विचारों का आदान-प्रदान किया और भारत-ब्रिटेन एफटीए और भारत-ब्रिटेन बीआईटी पर जारी बातचीत को जल्द नतीजे तक ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।''

बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों के द्विपक्षीय निवेश और व्यापार मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले दिन में सीतारमण ने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वी डोम्ब्रोव्स्की से भी मुलाकात की और एफटीए तथा आपसी हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 

यह भी पढ़ें- चंद्र मिशन के बाद ISRO ‘आदित्य-एल1’ सूर्य मिशन के लिए तैयार, दो सितंबर को करेगा लॉन्च 

संबंधित समाचार