पीलीभीत: जहानाबाद में सड़क पर गुंडई, पत्थर बरसाए और चले लाठी डंडे...जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/जहानाबाद, अमृत विचार। जहानाबाद थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुए झगड़े में हिरासत में लिए गए दो युवकों को छोड़ दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही थाने से  500 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आधे घंटे से अधिक समय तक सड़क पर ही जमकर पत्थर चले और एक दूसरे पर हमला बोला। मगर पुलिस काफी देर बाद हरकत में आई। सोशल मीडिया पर पथराव के वीडियो भी वायरल हुए हैं। अब दूसरे दिन अधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई की गई है। 

घटना कस्बा जहानाबाद में शुक्रवार देर शाम की है। बताते हैं कि कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान में अकरम और सलीम पक्ष के बीच 24 अगस्त को बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों ओर से मारपीट हुई। इसकी शिकायत उसी वक्त पुलिस तक पहुंची। आरोप है कि जहानाबाद पुलिस ने इस झगड़े को मामूली समझ एनसीआर दर्ज की और ठंडे बस्ते में डाल दिया। बताते हैं कि एक पक्ष की एनसीआर दर्ज करने के बाद दो लोग हिरासत में लिए गए। मगर उन पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों को भी छोड़ दिया। कुछ घंटे बाद ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले सरेराह मारपीट होती रही। फिर दोनों तरफ से भीड़ जमा हुई और पथराव शुरू कर दिया गया। एक दूसरे पर पत्थर बरसाते हुए सड़क पर ही हुड़दंग किया जाता रहा। जिससे मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मोहल्ले के लोग भी दहशत में छतों पर चढ़कर गुंडई का नजारा देखते रहे। एक मिठाई व्यापारी भी घायल हो गया। 

आरोप है कि 30 मिनट से अधिक समय तक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान के बाहर हुड़दंग चलता रहा। मगर पुलिस पांच सौ मीटर दूर थाना होने के बाद भी काफी देरी से पहुंची। इस घटना में हुई पत्थरबाजी की किसी ने वीडियो बना लीं। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। शनिवार को वीडियो तेजी से वायरल हुए और पुलिस बंदोबस्त को लेकर सवाल उठाए जाने लगे। सीओ सदर प्रतीक दहिया ने बताया कि मामले में जहानाबाद थाने में आठ नामजद और 12 अज्ञात पर  एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नाले पर चल रही थी डेयरी, जेसीबी से तुड़वाई...जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार