पीलीभीत: दिनदहाड़े छात्र को अगवा करने की कोशिश, पुलिस को पता नहीं..जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। माधोटांडा रोड पर कॉलेज से घर लौट रहे कक्षा 11 के छात्र का असलहों से लैस बाइक सवार दो युवकों ने रास्ते में रोक अपहरण करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र की पिटाई की। छात्र आरोपियों की पकड़ से छूटकर शोर मचाता हुआ भागने लगा। जिससे भीड़ एकत्र हो गई। तभी आरोपी भाग गए। बाइक सवार युवकों पर आरोप लगाते हुए छात्र ने मामले की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी निवासी दीपक मिश्रा ने बताया कि उनका भाई वंश मिश्रा माधोटांडा रोड स्थित चिरौंजीलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। शनिवार को डेढ़ बजे कॉलेज की छुट्टी होने के बाद वंश साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से हथियारों से लैस खड़े दो युवकों ने उसे रोक लिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट की और बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे।
आरोपियों के चंगुल से किसी तरह वंश छूटकर चिलाते हुए शहर की ओर भागने लगा। आरोपियों ने काफी दूर तक वंश का पीछा किया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके साथी छात्र आ गए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान भीड़ जमा होती गई। किसी ने कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी दे दी। कॉलेज के शिक्षक घटना स्थल पर पहुंच गए। इसी बीच आरोपी भाग गए।
अगवा करने की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी गई है। छात्र का कहना है कि उसे मारने की कोशिश की गई। आरोपी बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले जाने की बात कह रहे थे। उधर, सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर तहरीर दी गई है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बन रहे थे पूरनपुर के कोतवाल, अचानक बदला आदेश और कमल बन गए वाचक..जानिए पूरा मामला
