हल्द्वानी: आध्यात्मिक टैटू की तरफ आकर्षित हो रहे युवा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

स्टार, ओम और त्रिशूल जैसे टैटू बनवाने वाले तेजी से बढ़े सावन में आध्यात्मिक टैटू बनवाने वालों की संख्या में इजाफा नंबर गेम

50% युवा इन दिनों आध्यात्मिक टैटू बनवा रहे 15 से ज्यादा टैटू स्टूडियो हल्द्वानी में खुल चुके 

हल्द्वानी, अमृत विचार। बदलता फैशन हर बार नया ट्रेंड लेकर आता है। इन दिनों कपड़े, फुटवियर, मेकअप, एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल के साथ जो फैशन सबसे ज्यादा चलन में है वह है शरीर पर टैटू गुदवाना। लड़के हो या लड़कियां इसका क्रेज हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रहा है।

महीना सावन का है तो युवा आध्यात्मिक टैटू बनवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शिव भक्ति को दर्शाते हुए महाकाल, ओम, त्रिशूल, महामृत्युंजय मंत्र आदि शरीर पर गुदवा रहे हैं। टैटू स्टूडियो संचालकों की मानें तो इन दिनों आध्यात्मिक टैटू की ही सबसे ज्यादा डिमांड है। स्टूडियो में आने वाले करीब 50 प्रतिशत लोग आध्यात्मिक टैटू ही बनवा रहे हैं। 

हल्द्वानी में लिव लाइव इंक स्टूडियो के टैटू आर्टिस्ट हिमांशु पांगती ने बताया, उनके यहां हर माह 25-30 लोग टैटू बनवाने आ रहे हैं। ज्यादातर लोग फोरआर्म, गले और पीठ पर टैटू गुदवा रहे हैं। टैटू आर्टिस्ट विशाल ने बताया युवा टैटू के शौकीन हैं और वे इसे अपने विश्वास को व्यक्त करने के नए तरीके के रूप में देखते हैं।

जिसमें वह विश्वास रखते हैं उससे अपना गहरा संबंध दर्शाने के लिए टैटू बनवा रहे हैं। युवाओं के टैटू के प्रति आकर्षण को देखते हुए शहर में टैटू स्टूडियो की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पांच साल पहले जहां शहर में केवल पांच टैटू स्टूडियो थे, अब उनकी संख्या 15 तक पहुंच गई है।

छोटे चिह्न वाले टैटू भी हैं डिमांड में
टैटू आर्टिस्ट हिमांशु ने बताया कि इस समय मिनिएचर टैटू भी डिमांड में हैं। छोटे चिह्न वाले इस टैटू में सबसे ज्यादा लोग स्टार, ओम, त्रिशूल, दिल के निशान बनवा रहे हैं। इनका आकार 1 से 2 इंच तक होता है। इसके अलावा प्रकृति, परिवार को समर्पित करता चिह्न, अपने किसी खास का नाम, अल्फाबेट्स, एनिमल और अन्य प्रकार के टैटू भी डिमांड में हैं।

गले से पीठ तक गुदवाने का क्रेज
टैटू स्टूडियो संचालकों ने बताया कि फोरआर्म, गले और पीठ पर टैटू गुदवाने का क्रेज बढ़ा है। 15 से 20 इंच के बड़े टैटू को बनाने में कम से कम 7 से 10 घंटे लगते हैं। इसके साथ ही चक्र बनवाने (मंडला टैटू) का क्रेज भी काफी बढ़ गया है।   

बोले टैटू लवर

मैं हनुमानजी का बहुत बड़ा भक्त हूं। इसलिए मैंने अपनी हाथ पर उनका टैटू बनवाया है। उसके साथ ही हनुमान चालीसा की दो पंक्तियां भी लिखवाई हैं। इस टैटू को बनवाने में करीब तीन-चार घंटे लगे। 
- मोनिल सिंह, काठगोदाम

मैंने अपने हाथ पर शेर का टैटू बनवाया है, जोकि घने जंगल में खड़ा है। मुझे बचपन से शेर बहुत पसंद हैं। शेर बहादुरी और शक्ति का भी सिंबल होता है। इसलिए मैंने उसका टैटू डिजाइन करवाया है। 
- रुद्रांश शर्मा, मुखानी

 
ये टैटू भी हैं डिमांड में

टैटू आर्टिस्ट हिमांशु के अनुसार उनके वहां हर माह 25 से ज्यादा लोग टैटू बनवाने आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड स्पिरिचुअल (आध्यात्मिक) टैटू की होती है।

स्पिरिचुअल टैटू : 10-12
मिनिएचर टैटू    : 8-10
कस्टमाइज टैटू  : 5-6
एनिमल टैटू      : 4-6
नेचर टैटू         : 3-4

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: 25 सालों में कमजोर हो जाएगी आधी दुनिया की नजर
 

संबंधित समाचार