IIT Kanpur और अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप पर आयोजित कर रहीं कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आईआईटी कानपुर और अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप पर आयोजित कर रहीं कार्यक्रम।

आईआईटी कानपुर और अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप पर आयोजित कर रहीं कार्यक्रम। भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित आयोजन हो सकता है।

कानपुर, [मनोज त्रिपाठी]। आईआईटी कानपुर और यूएसए की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच मंगलवार से प्रस्तावित इनडस-एक्स कार्यक्रम की रिपोर्ट व्हाइट हाउस तक पहुंचेगी। इनडस-एक्स की पहल दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग मजबूत बनाने के साथ टेक्नोलॉजी और उत्पादन क्षेत्र में नवाचार को सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

माना जा रहा है कि दोनों संस्थानों के बीच इंडस-एक्स के अंतर्गत होने वाली कार्यशालाओं की श्रृंखला भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। 

जानकारी के मुताबिक आईआईटी कानपुर और अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी स्टार्टअप के दम पर रक्षा क्षेत्र में नवाचार और आत्मनिर्भरता पर मंथन करेंगी। इस मंथन का सार पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगी, जहां से इसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास भेजा जाएगा।

यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा सितंबर माह में  प्रस्तावित है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इनडस एक्स कार्यक्रम के लिए इस दौरान तगड़ा बजट मिल सकता है। 

भारत और अमेरिका के डिफेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए शैक्षिक स्टार्टअप का  इनडस एक्स कार्यक्रम मंगलवार सुबह आठ बजे से ऑनलाइन होगा। इसमें शैक्षणिक संस्थान, उद्योग, रक्षा, नवाचार और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होकर भविष्य के सुरक्षा तंत्र को स्टार्टअप के माध्यम से मजबूत करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इसमें दोनों देशों के शोधार्थी और स्टार्टअप शुरू करने वाले जुड़ेंगे।

इस दौरान प्रोटोटाइप को उत्पादन तक लाने पर रणनीति साझा की जाएगी। इनडस एक्स के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को आगे लाने में मदद मिलेगी। दोनों देशों के छात्रों को एक दूसरे का बाजार मिलेगा। इंडस-एक्स का उद्देश्य अमेरिका और भारतीय रक्षा नवाचार क्षेत्र के बीच साझेदारी को गहरा करना है।

इसी कारण माना जा रहा है कि कार्यशालाओं में संयुक्त अनुसंधान, विकास और उत्पादन के अवसरों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मैथमेटिकल, स्टेटिकल और कंप्यूटिंग मॉडलिंग पर आधारित स्टार्ट अप जिनका उपयोग सर्विलांस और डिफेंस इकोसिस्टम बेहतर बनाने में किया जा सके, उन पर खास फोकस रहेगा। 

आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इनोवेशन इंक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज प्रो. अंकुश शर्मा के मुताबिक इनडस एक्स कार्यक्रम काफी बड़ा है। यह भारत और अमेरिका के शैक्षणिक संस्थानों में डिफेंस सेक्टर में विकसित की जा रही तकनीक और प्रोटोटाइप मॉडल बाहर लाने में मदद करेगा। इसमें हुए मंथन का विवरण पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस को भेजा जाएगा।

संबंधित समाचार