PM मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों को दी बधाई, मेजर ध्यानचंद को की श्रद्धांजलि अर्पित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त का दिन हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। राष्ट्र के लिए उनके योगदान पर भारत को गर्व है। मैं मेजर ध्यानचंद को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ 

ये भी पढ़ें- '35(ए) लागू करके आपने वस्तुतः मौलिक अधिकार छीन लिए', अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के दौरान बोला सुप्रीम कोर्ट 

संबंधित समाचार