रुद्रपुर: एसओजी व एलआईयू की रडार पर जनपद के ओवरसीज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

300 से अधिक चल रहे हैं कार्यालय

दो कैटेगरी में रखी गई है पड़ताल 

रुद्रपुर, अमृत विचार। जनपद में विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एसओजी और एलआईयू को कार्यालय के संचालन की पड़ताल करने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद संयुक्त टीम ने जनपद में सैकड़ों कार्यालयों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए संयुक्त टीम ने जांच के दायरे को दो दिशा में रखा है।

बताते चलें कि पिछले कुछ माह से विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी के प्रकरणों में इजाफा हुआ है। पीड़ितों की तहरीर पर कार्रवाई के बाद भी मामलों में कमी नहीं आई है। जिसको ध्यान में रखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एलआईयू को जनपद के ओवरसीज या फिर कंसलटेंट कार्यालय की कुंडली खंगालने का आदेश दिया है। जिसमें एलआईयू ने जनपद में 300 से अधिक ओवरसीज या कंसलटेंट कार्यालयों की सूची बनाई है। जिनमें एक वह है जो विदेश भेजने की पढ़ाई करवाते हैं और दूसरे वो हैं जो विदेश भेजने के नाम पर वीजा और पासपोर्ट तैयार कर देते हैं।


इन दोनों कार्यों को लेकर एलआईयू ने बिंदुवार पड़ताल शुरू करते हुए सभी संचालकों से दस्तावेज मांगने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा अब तक विदेश भेजने वालों की सूची भी मांगी है। इसके अलावा पढ़ाई करवाने वाले ओवरसीज संचालकों से भी सूची मांगी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर एसओजी की एक टीम ओवरसीज संचालकों के सत्यापन व आपराधिक इतिहास की दिशा में कार्य करेगी। जब एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम तैयार हो जाएगी। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर एक साथ अवैध तरीके से संचालित कार्यालय संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।


विदेश भेजने के नाम पर ठगी करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। पिछले कुछ माह से इस प्रकार के संगठित अपराध किए जाने के मामले सामने आए हैं। इसके लिए एलआईयू को कार्यालय के वास्तविक सत्यापन और एसओजी को आपराधिक इतिहास वालों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया है। जल्द ही जनपद पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर