जौनपुर शहर के चौराहों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, सात स्थानों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जौनपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिलाधकारी अनुज कुमार झा ने बुधवार को कहा है कि शहर के मुख्य स्थानों पर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर यातायात व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए कुल सात जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे और आटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के प्रस्ताव को मंडलायुक्त ने मंजूर कर लिया है । इस कार्य में 4.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

आटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिये अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस को सहूलियत होगी और ट्रैफिक सिंग्नल से जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि जौनपुर नगर की यातायात ब्यवथा को और सुदृढ़ बनाने के लिए शहर के मुरादगंज तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, चहारसू तिराहा, जेसीज चौराहा, आंबेडकर चौराहा, सिपाह चौराहे का चयन किया गया है। इन चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी कैमरा, मॉनीटर, डीवीआर व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। इसमें ट्रैफिक सिग्नल अकेले 55 लाख रुपये का लगेगा, शुरुआत में सात चौराहों पर लगाने की स्वीकृत मिली है।

एक ट्रैफिक सिग्नल पर 11 हजार रुपये खर्च किया जाएगा। वहीं 3.80 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा इसके अतिरिक्त इसको लगाने के लिए अन्य उपकरण की भी आवश्यकता पड़ेगी, इसपर भी रुपये खर्च किए जाएंगे जिसके लिए दो माह पहले नियत अधिकारी विनियमित क्षेत्र अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट के यहाँ से फाइल आयुक्त वाराणसी को भेजी गई थी, जिस पर स्वीकृति मिल गई है। अब शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी।

यह भी पढ़ें : हापुड़ में हुए लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, योगी सरकार को 48 घंटे की दी चेतावनी

संबंधित समाचार