हापुड़ में हुए लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, योगी सरकार को 48 घंटे की दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुई पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में राजधानी लखनऊ में बुधवार को हाईकोर्ट के वकीलों ने अदालती काम का बहिष्कार किया और  सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में अवध बार, सेंट्रल बार वक़्फ ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहा और परिवर्तन चौराहे पर पुलिस मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही वकीलों ने सड़क जाम करके पुलिस प्रशासन का पुतला भी फूंका। 

हापुड़ में हुए लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन (3)

बता दें कि हापुड़ की घटना से नाराज वकीलों ने पहले स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया। इसके बाद परिवर्तन चौक पहुंचकर सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। इसको देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान वकीलों पर पुलिस के बीच काफी नोकझोक और धक्का-मुक्की हुई। 

हापुड़ में हुए लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन (4)

प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग है कि हापुड़ के डीएम, एसपी और सीओ का तत्काल तबादला किया जाए। साथ ही घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की भी मांग उठाई। इन्हीं मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी जाती और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हापुड़ में हुए लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन (2)

हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सौपने की बात कही। सीएम योगी ने कमिश्नर मेरठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिए है। जिसमें आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: 50 हजार की आबादी को 20 साल से रेलवे फाटक का इंतजार..

संबंधित समाचार