अयोध्या: 50 हजार की आबादी को 20 साल से रेलवे फाटक का इंतजार.. 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

 जनप्रतिनिधियों का आश्वासन आज तक नहीं हुआ पूरा, लोगों में पनप रहा आक्रोश 

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। करीब 20 वर्षों से नैपुरा के पास रेलवे फाटक के निर्माण की मांग हो रही है। इसके बाद भी अभी तक निर्माण नहीं हुआ। जिससे करीब दर्जनों गांव की करीब 50 हजार की आबादी का आवागमन बाधित है। अयोध्या प्रयागराज हाईवे से नैपुरा से दोस्तपुर को जाने वाले इसी संपर्क मार्ग पर नैपुरा खास, दरोगा का पुरवा, तिवारी का पुरवा, कुर्मी का पुरवा, गुन्नू का पुरवा, बेगमपुर, दोस्तपुर, मिर्जापुर निमोली, करौंदा, जिले दार का पुरवा समेत कई गांवों की आबादी का आने-जाने का रास्ता है।

बता दें कि अयोध्या प्रयागराज रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग भी नैपुरा के पास ही है। जिसके निर्माण के लिए इलाकाई लोगों ने पूर्व सांसद निर्मल खत्री, वर्तमान सांसद लल्लू सिंह, स्थानीय विधायक डॉ अमित सिंह चौहान से कई बार से कहा। वहीं निर्माण न होने की स्थिति में लोकसभा चुनाव में नैपुरा गांव के लोगों ने बहिष्कार भी किया था। इसी बीच नगर पंचायत चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल से आस बंधी लेकिन वह भी आस ही रह गई। 

नैपुरा गांव के मिर्जापुर के देवीदीन निषाद, दोस्तपुर के गौतम वर्मा, नैपुरा के पूर्व प्रधान सुखई प्रसाद, सुशील मौर्य, विजय वर्मा,महादेव निषाद, राम निहाल, उमाशंकर सिंह,अश्वनी कुमार, रामनरेश, मनोज कुमार निषाद, बताते हैं कि रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग का फाटक न होने से गांव जाने के लिए कम से कम 15 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है। केवल पैदल इधर से जाया जा सकता है। कहा कि चुनाव के दौरान इसके निर्माण की मांग को जोरदार ढंग से उठाएंगे जो इसके निर्माण का भरोसा दिलाएगा उसी को वोट भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:- मायावती ने गठबंधन में शामिल होने की चर्चा पर लगाया फुल स्टॉप, बसपा के अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

संबंधित समाचार