हल्द्वानी: मानसून ने लोनिवि को लगाई 2 करोड़ रुपये की चपत
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग को 2 करोड़ रुपये की चपत लगी है। लोक निर्माण विभाग की 8 सड़के बारिश ने उधेड़ दी जिसे अब मरम्मत की दरकार है।
बीते दिनों हुई बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया गया था। बारिश से शहर के नाले उफान पर आने से भारी तबाही मचाई थी। इसी क्रम में देंखे तो लोक निर्माण विभाग को 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है सड़कें क्षतिग्रस्त होने से इनमें कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड व रामपुर रोड की सड़कें बारिश के चलते उधड़ गई थी।
सड़कों में हुए डामरीकरण को बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया था। फिलहाल अभी लोगों के सामने चुनौतियां बनी हुई है, खस्ताहाल हो चुकी सड़कों से लोग गुजरने को मजबूर है, सड़क में हुए गड्डे से आए दिन लोग हिचकोले खाने को मजबूर है, वहीं वाहनों के शाकर तक खराब हो रहे हैं।
इधर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बारिश के चलते सड़कों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें आने वाले दिनों में सुधारा जाएगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: दहेज प्रताड़ना से आजिज महिला ने लगाई थी फांसी
