हल्द्वानी: आउटसोर्स कर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। आठ माह से वेतन न मिलने से नाराज वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं। शुक्रवार को हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
साथ ही जल्द वेतन भुगतान की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले आठ माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। होली के बाद रक्षाबंधन का पर्व निकल गया है, लेकिन वेतन नहीं मिलने से घर की आर्थिकी गड़बड़ा गई है। परिजनों के भरण पोषण, बच्चों की शिक्षा सभी कामकज ठप हो गए हैं।
बार-बार डीएफओ, सीएफ स्तर पर सभी से गुहार लगा दी लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। इसलिए अब वे डीएफओ दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। धरना देने वालों में हरीश चंद्र बेलवाल, मोहन चंद्र गरवाल, प्रीती कार्की, नवीन चंद्र, रविंद्र पाल, केशवराम, हर्षित जोशी, हरीश चंद्र, नरेंद्र लाल, खष्टी भट्ट, रणजीत सिंह, भैरव सिंह, गोपाल दत्त जोशी, प्रेम सिंह, नरेश राणा आदि शामिल थे।
इधर, वन विभाग के डीएफओ बाबू लाल ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर कई बार शासन को अवगत कराया गया है। उनके पास कोई अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं है। मामले में कार्रवाई शासन स्तर से ही होनी है। जल्द वेतन भुगतान होने की उम्मीद है।
