रुद्रपुर: बड़ी फ्लाइट्स कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन के लिए होंगी गेम चेंजर - कुमाऊं आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से बड़ी फ्लाइट्स कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन के लिए गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा कि बड़ी फ्लाइट्स के कारण देश-विदेश के पर्यटक आसानी से कुमाऊं भ्रमण कर सकेंगे। इससे मंडल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पर्यटन गतिविधियों के साथ ही सैलानियों को राज्य की संस्कृति एवं आध्यात्मिक संस्कृति से भी आसानी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

कुमाऊं आयुक्त ने यह बात शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण में जिस स्तर पर जो भी कार्यवाही शेष है, उसे तत्काल पूरा कर लिया जाये। उन्होंने परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देश दिये कि प्रस्तावित एनएच निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जायें। ताकि कार्य शुरू होने पर एनएच निर्माण में विलंब न हो।

उन्होंने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए तैयार प्रस्ताव के अलावा 10 प्रतिशत अतिरिक्त भूमि चिह्नित कर, रिजर्व रखने के निर्देश दिये। ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल भूमि का प्रबंध किया जा सके। इस मौके पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह और एसडीएम मनीष बिष्ट ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए तैयार कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार