काशीपुर: सरकारी भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। रामनगर रोड धनौरी स्थित नेशनल हाईवे पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से काबिज लोगों के आशियाने को प्रशासन की टीम ने धराशायी कर दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। जिसका लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन व पुलिस के सख्त तेवर देख लोग ने बैकफुट पर आकर स्वयं ही अपना समेटना शुरू कर दिया।

बता दें कि रामनगर रोड धनौरी स्थित नेशनल हाईवे पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से कई लोग रह रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिए थे। जिसको लेकर प्रशासन ने वहां के लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहा था।

शनिवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने एनएच की सरकारी जमीन पर बने कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन व पुलिस की सख्ती के बाद लोगों ने स्वयं की सामान समेटना शुरू कर दिया। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा। वहीं उन्होंने अतिक्रमणकारियों से स्वयं की अतिक्रमण हटाने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: नकली पनीर, दूध और घी बनाने वालों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
 

संबंधित समाचार