Medical College: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में छात्रों के वाहन लाने पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद प्रबंधन ने लिया निर्णय

छह सितंबर तक वाहनों को परिसर के हटाने के आदेश, होगी कार्रवाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सख्त हो गया है। शनिवार को प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए कॉलेज परिसर में छात्रों के वाहन लाने पर रोक लगा दी है। 

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने जारी आदेश में कहा कि एमबीबीएस के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के समय शपथ पत्र दिया था कि वह पाठ्यक्रम अवधि में कॉलेज परिसर में वाहनों का प्रयोग नहीं करेंगे। लेकिन देखने में आ रहा है कि अधिकांश छात्र कॉलेज व छात्रावास के नियमों के विरुद्ध वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जो अनुशासन हीनता को दर्शाता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया कि 6 सितंबर तक अपने वाहनों को कॉलेज परिसर से हटा लें। इसके बाद कॉलेज परिसर या एसटीएच में कोई भी छात्र वाहन का इस्तेमाल करना पाया गया तो वाहन को जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही शपथ पत्र के उल्लंघन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

 

संबंधित समाचार