एलन मस्क X पर लॉन्च कर सकते है वायस कॉलिंग और वीडियो कॉल फीचर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सोशल मीडिया के जरिए वायस कॉलिंग और वीडियो कॉल करने के लिए आज लोग वॉट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते है। लेकिन एलन मस्क यहां भी आगे रहना चाहते है। उन्होंने X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है।

 दरअसल, बीते दिनों मस्क ने एक ट्वीट किया था जिस में उन्होंने कहा था कि एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है। यह  iOS, Android, Mac और PC पर काम करेगा इस के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी।

जानकारी के अनुसार   X की डिजाइनर Andrea Conway ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। बता दें ट्विटर (वर्तमान में X) में कॉलिंग फीचर को लाकर मस्क ने बाकी की कंपनियों की  टेंशन को बढ़ा दिया है।  क्योंकि यह सुविधा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर मौजूद थी। 

ये भी पढ़ें- महिला को निर्वस्त्र घुमाने का मामला: सात आरोपी गिरफ्तार, चार हिरासत में, पीड़िता से मिलेंगे CM गहलोत