Britain : डेढ़ लाख स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ेगा वेतन, ब्रिटेन सरकार ने लिया फैसला

Britain : डेढ़ लाख स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ेगा वेतन, ब्रिटेन सरकार ने लिया फैसला

लंदन। ब्रिटेन सरकार ने रविवार को कहा कि देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के करीब एक लाख 50 हजार चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त कराने की कार्रवाई के तहत इसी माह से उनके वेतन में वृद्धि की जायेगी। सरकार ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, सरकार ने चिकित्सकों और दंत चिकित्सकों के पारिश्रमिक पर स्वतंत्र समीक्षा निकाय (डीडीआरबी) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और इस महीने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के करीब डेढ लाख चिकित्सकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।

 सरकार ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रथम वर्ष के चिकित्सको को 10.3 प्रतिशत , औसत कनिष्ट चिकित्सकों को 8.8 प्रतिशत और चिकित्सा सलाहकारों के छह प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बयान में कहा गया, यह वेतन वृद्धि कर्मचारियों को महत्वपूर्ण वेतन वृद्धि देते हुए मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की आवश्यकता को संतुलित करती है। कुछ कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के साथ-साथ प्रदर्शन वेतन, ओवरटाइम, वेतन प्रगति और पदोन्नति से वेतन वृद्धि से भी लाभ मिलेगा।

 उल्लेखनीय है कि जुलाई में ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने छह प्रतिशत वेतन वृद्धि की सरकार की पेशकश को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह पर्याप्त नहीं है क्योंकि सलाहकार चिकित्सकों ने पिछले 14 वर्षों में अपने वास्तविक वेतन में 35 प्रतिशत की गिरावट देखी है। ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेक्सिट), कोविड​​-19 महामारी और यूक्रेन संघर्ष के कारण आपूर्ति श्रृंखलाओं के पतन से रिकॉर्ड उच्च मुद्रास्फीति और हड़तालों की भारी लहर का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर जाने वालों में रेलवे, हवाई अड्डों, डाक सेवाओं और कानून फर्मों के कर्मचारी शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी भी कई महीनों से हड़ताल पर हैं, जिससे देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है। 

ये भी पढ़ें : ब्रिटिश पाकिस्तानी टिकटॉकर और उनकी मां को आजीवन कारावास, जानिए क्या है मामला?

ताजा समाचार

आज इन रास्तों पर मिलेगा लंबा जाम, बदली यातायात व्यवस्था, गणतंत्र दिवस परेड की होगी पहली रिहर्सल
बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बहराइच: अब CHC के बाहर खड़ी नेत्र रोग विशेषज्ञ की कार जलकर राख, बोले अधीक्षक- आराजक तत्वों ने लगाई आग
Bareilly: बीडीओ, तकनीकी सहायक और सचिव से होगी वसूली, जांच में पकड़ा गया गोलमाल
Gonda News: वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यालय को बीएसए ने कराया बंद, कंपोजिट विद्यालय में अवैध रूप से हो रहा था संचालित
कर्नाटक में भीषण हादसा: सड़क पर पलटा वाहन, तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत, 10 अन्य घायल